Skip to main content

कोरोना संक्रमण:- फिर 31 मार्च तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर फिर बंद कर दिया गया बच्चों का स्कूलों में जाना। 31 मार्च तक फिर बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल। उधर, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज छोड़कर अन्य शिक्षण संस्थानों में 31 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा।मगर, प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं जारी रहेंगी। जिला प्रशासन को कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने और संक्रमण रोकने के लिए तैयारियां दुरुस्त रखने को कहा गया है।

एक साल में लोगों की जिंदगी में बहुत अंतर आया है और बच्चों की शिक्षा पर भी काफी असर देखने को मिला है। मोदी सरकार के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ बहुत अधिक खेल खेला जा रहा है। सहारनपुर में भी इसका असर दिख रहा है। आज सभी स्कूलों के एक सप्ताह के अवकाश से खुद बच्चे भी परेशानी में नजर आएं। बच्चों के मुताबिक कोर्स ने अभी रफ्तार ही पकड़ थी कि सुबह-सुबह फिर स्कूल से एक सप्ताह के अवकाश का नोटिस आ गया। 

जिला सहारनपुर के बच्चों संग उनके परिजन इस कोलोना संक्रमण से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। एक साल पहले लॉकडाउन लगा था और तीन माह तक लगातार बढ़ता ही गया। जुलाई में अनलॉक के बाद लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी। लोगों ने पिछले साल को भुलाकर साल 2021 में नए संकल्प के साथ जीवन जीने की शुरुआत की। मगर, कुछ दिन ठीक ठाक रहने के बाद फिर से कोरोना संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दूसरे राज्यों के अलावा लखनऊ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।

 
इधर, त्योहार पर भीड़ बढ़ने को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 24 मार्च से एक से आठ तक के और 25 मार्च से नौ से 12वीं तक के स्कूलों में 31 मार्च तक होली का अवकाश करने के निर्देश दिए हैं।

Comments