Skip to main content

महानगर सहारनपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया होली मिलन समारोह | मौजूद रहें विभाग उपाध्यक्ष आर सी शर्मा जी | देखें पूरी खबर

सहारनपुर | महानगर सहारनपुर आज होली के रंगों में ऐसे रंगा कि उसकी शान देखते ही बनती थी। विश्व हिंदू परिषद के महत्वपूर्ण संगठन बजरंग दल ने सहारनपुर में मनाया होली मिलन समारोह। 

बजरंग दल ने होली महोत्सव को मनाकर रंगों के महत्व को समझते हुए कहा कि होली एक सामाजिक महोत्सव हैं जो लोगों में एकता और अखंडता के दिव्य ज्योति को जागृत करने में सहयोग करता है। 

महानगर सहारनपुर के बजरंग दल संयोजक श्री सागर पंडित जी ने बताया कि होली मिलन समारोह को आयोजित करने का केवल एक ही उद्देश्य था कि लोगों में मानवता को दोबारा से जगाया जाएं और लोग एक-दूसरे के प्रति दृढ़ विश्वास के साथ एकता और अखंडता को बनाए रखें।

 होली एक मिलन सार त्योहार है। अंत में सागर जी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग होली के इस पावन त्यौहार को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का प्रयास करें। 

बजरंग दल ने इस त्योहार को बड़े ही आदर और प्रेम के साथ महानगर सहारनपुर में मनाया और एक-दूसरे पर गुलाल लगााकर महोत्सव का समापन किया। इस मौके पर मौजूद रहें विभाग उपाध्यक्ष आर सी शर्मा जी,  संगठन मंत्री योगेश जी, महानगर सह मंत्री शिवाजी, चिराग जी, महानगर टोली एवं अन्य कार्यकर्ता।

Comments

Post a Comment