Skip to main content

Posts

महानगर सहारनपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया होली मिलन समारोह | मौजूद रहें विभाग उपाध्यक्ष आर सी शर्मा जी | देखें पूरी खबर

सहारनपुर | महानगर सहारनपुर आज होली के रंगों में ऐसे रंगा कि उसकी शान देखते ही बनती थी। विश्व हिंदू परिषद के महत्वपूर्ण संगठन बजरंग दल ने सहारनपुर में मनाया होली मिलन समारोह।  बजरंग दल ने होली महोत्सव को मनाकर रंगों के महत्व को समझते हुए कहा कि होली एक सामाजिक महोत्सव हैं जो लोगों में एकता और अखंडता के दिव्य ज्योति को जागृत करने में सहयोग करता है।  महानगर सहारनपुर के बजरंग दल संयोजक श्री सागर पंडित जी ने बताया कि होली मिलन समारोह को आयोजित करने का केवल एक ही उद्देश्य था कि लोगों में मानवता को दोबारा से जगाया जाएं और लोग एक-दूसरे के प्रति दृढ़ विश्वास के साथ एकता और अखंडता को बनाए रखें।  होली एक मिलन सार त्योहार है। अंत में सागर जी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग होली के इस पावन त्यौहार को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने का प्रयास करें।  बजरंग दल ने इस त्योहार को बड़े ही आदर और प्रेम के साथ महानगर सहारनपुर में मनाया और एक-दूसरे पर गुलाल लगााकर महोत्सव का समापन किया। इस मौके पर मौजूद रहें विभाग उपाध्यक्ष आर सी शर्मा जी,  संगठन मंत्री योगेश ज
Recent posts

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने मंजुल लाम्बा जी को सहारनपुर जिला प्रभारी बनाया।

जिला सहारनपुर के वरिष्ठ नेता मंजुल लाम्बा जी को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने जिला सहारनपुर का प्रभारी नियुक्त किया है।  दिनांक 25 मार्च 2021 को उनका सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर फूल और मालाओं से स्वागत किया गया। जिला प्रभारी बनने पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश किस्मत हूं कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने उन्हें इस काबिल समझा और जिला सहारनपुर का प्रभारी नियुक्त किया। उन्होंने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब वह पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत बनाने में और आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। आज सहारनपुर आगमन पर फूलों की माला से उनका स्वागत किया गया और उसके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  साथ ही हमारी बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सहारनपुर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्य जी से भी हुई और उन्होंने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि जिला प्रभारी की नियुक्ति एक मजबूत हाथों को सौंपी गई है।  मंजुल लाम्बा जी एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक सरल नेता हैं। और हमें यकीन है कि वह सहारनपुर के हर एक नौजवान को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान देंगे

कोरोना संक्रमण:- फिर 31 मार्च तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर फिर बंद कर दिया गया बच्चों का स्कूलों में जाना। 31 मार्च तक फिर बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल। उधर, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज छोड़कर अन्य शिक्षण संस्थानों में 31 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा।मगर, प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं जारी रहेंगी। जिला प्रशासन को कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने और संक्रमण रोकने के लिए तैयारियां दुरुस्त रखने को कहा गया है। एक साल में लोगों की जिंदगी में बहुत अंतर आया है और बच्चों की शिक्षा पर भी काफी असर देखने को मिला है। मोदी सरकार के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ बहुत अधिक खेल खेला जा रहा है। सहारनपुर में भी इसका असर दिख रहा है। आज सभी स्कूलों के एक सप्ताह के अवकाश से खुद बच्चे भी परेशानी में नजर आएं। बच्चों के मुताबिक कोर्स ने अभी रफ्तार ही पकड़ थी कि सुबह-सुबह फिर स्कूल से एक सप्ताह के अवकाश का नोटिस आ गया।  जिला सहारनपुर के बच्चों संग उनके परिजन इस कोलोना संक्रमण से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। एक साल पहले लॉकडाउन लगा था और तीन माह तक लगा